
जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर माह की अमावस्या की भांति आज भी सुबह मानव परमार्थ, विश्व कल्याण और शांति के लिए हवन का आयोजन हुआ।

मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि पं. वीरेंद्र भाकरेचा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया जिसमें मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल सहित कोषाध्यक्ष गणपतलाल जायलवाल, संतोष जांगिड़, रामस्वरूप जायलवाल आदि ने आहुतियां देकर सभी के सुखद स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
यह भी पढ़ें-अतिरुद्र-शतचंडी अनुष्ठान में आहुतियां दी, मंदारेश्वर महादेव का अभिषेक किया