कोरोना वायरस महामारी निवारणार्थ हवन का आयोजन

havan
havan

जोधपुर। विश्व संत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत दिनेश दास महाराज के निर्देशानुसार संगठन की जोधपुर जिला इकाई के तत्वावधान में सूरसागर स्थित स्वामी रामानंद आश्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाराज स्वामी परमानंद द्वारा कोरोना वायरस महामारी निवारणार्थ हवन किया गया।

स्वामी रामानंद आश्रम में हवन किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य रामानंद महाराज के सानिध्य में हुए हवन में अनेक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वामी जी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए पर्यावरण शुद्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कफ्र्यू के अंतर्गत 22 मार्च को घरों में रहने की भी हिदायत दी।

इस अवसर पर महंत रमेश साहिब, साध्वी गंगा बाई, तुलसी पिल्ले, संत मोहनानंद, संत संदीप शर्मा तथा संत भूपेन्द्र महाराज ने भी विचार व्यक्त किये।