एचडीएफसी बैंक ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

गांव-गांव तक बैंकिंग पहुंचाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने सरकार की ओर से संचालित सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बैंक ने यह हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपए में खरीदी है।

पिछले साल दिसंबर में टाटा गु्रप की सब्सिडियरी टाटा डिजिटल ने भी सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद ही एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया है।

एक टॉप एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, बैंक ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने उत्पादों और सेवाएं को पहुंचाने के लिए प्लेटफॉर्म के विस्तार पर विचार कर रहा है। बैंक खासतौर पर अपने बैंकिंग पोर्टफोलियो को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना चाहता है। इसीलिए बैंक ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में हिस्सेदारी खरीदी है।

यह भी पढ़ें-रिलायंस रिटेल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती दूसरी रिटेल कंपनी बनी