एचडीएफसी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली। मॉरगेज पर कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटकर 3,052 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

पिछली तिमाही में कंपनी की कुल आय 0.2 फीसदी बढ़कर 13,017.7 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 12,990.3 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.1 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3.3 फीसदी था।

22.4 प्रतिशत लोन ने मोरेटोरियम-2 का विकल्प अपनाया

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अब तक उसके कुल लोन के 22.4 फीसदी ने मोरेटोरियम-2 का विकल्प अपनाया। वहीं, 16.6 फीसदी इंडिविजुअल लोन ने मोरेटोरियम-2 का विकल्प अपनाया है। पिछली तिमाही में कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी के लिए 1,199 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की।

शुद्ध ब्याज आय 10 प्रतिशत बड़ी

जून तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 10 फीसदी बढ़कर 3,392 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,079 करोड़ रुपए थी। लॉकडाउन के कारण कंपनी का रिटेल कारोबार प्रभावित हुआ, हालांकि अप्रैल के बाद से इंडिविजुअल लोन सेगमेंट में लगातार सुधार दिख रहा है। दोपहर बाद 3.20 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.60 फीसदी गिरावट के साथ 1,811.80 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।