भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा द्वारा वंडर क्रिकेट एकेडमी को वॉटर कूलर भेंट

Water cooler presented to Wonder Cricket Academy by State Bank of India, Jaipur
Water cooler presented to Wonder Cricket Academy by State Bank of India, Jaipur

भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा राज्य में खेलो के उत्थान हेतु वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी को शिकार बाड़ी क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों की महत्ती आवश्यकता कूलर भेंट किया।

इस वाटर कूलर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस बी आई के उप महाप्रबंधक कुवर दिनेश प्रताप सिंह तोमर एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव श्री महेंद्र शर्मा ने फिता काटकर किया।

भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल उप महाप्रबंधक कुवर दिनेश प्रताप सिंह तोमर एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने फिता काटकर किया।

उल्लेखनीय है कि इस क्रिकेट एकेडमी में 200 से अधिक बच्चे भाग लेते हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेनिंग करते है।

इस अवसर पर तोमर ने खिलाड़ियों को एकाग्रचित होकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने कि अपने उद्बोधन में श्री महेंद्र शर्मा ने कहा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सहयोग से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय स्टेट बैंक और राजस्थान जेल विभाग के बीच एमओयू

जबकि जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर व डेप्युटी प्रेसिडेंट विवेक भान सिंह विशिष्ठ अतिथि थे। एकेडमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने एस बी आई का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व एकेडमी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला संघ के राजेन्द्र केवलिया, आर चंद्रा, यशवंत पालीवाल, प्रकाश जैन , विनोद राठौर व पूर्व रणजी खिलाड़ी किशन चौधरी, शमशेर सिंह उपस्थित थे।