फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता
कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

BJP की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले गर्वनर लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आज ही फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि हमारे पास बहुमत है फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं। कल राज्यपाल के भाषण के बाद स्पीकर ने 26 मार्च तक कोरोना के नाम पर विधानसभा स्थगित कर दी। अब बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।