
- बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 78 मिलीमीटर बारिश
- अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से हल्की बरसात हो सकती है।
जयपुर। जयपुर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान रहा। हालांकि, राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर लोग बारिश का इंतजार करते रहे। जयपुर शहर के परकोटे में दोपहर बाद अच्छी बरसात हुई। सुबह 11 बजे से ही शहर के आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल दिया था। दोपहर बाद कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई। बाहरी इलाकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कम बारिश हुई। उधर, प्रदेश के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई है। मंगलवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में 42.8 डिग्री रहा। बीकानेर, चूरू और बाड़मेर का तापामन 40 डिग्री या इससे ऊपर रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री रहा।
चित्तौड़ के डूंगला में एक और चित्तौडग़ढ़ शहर में पौन इंच बारिश
चित्तौढ़ में मंगलवार को तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को क्रमश: 38 और 24.8 डिग्री था। बाढ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश डूंगला में हुई। चित्तौडग़ढ़ व वागन बांध पर 20-20 एमएम बारिश दर्ज हुई। कपासन व गंगरार में पांच-पांच, राशमी, भूपालगसार में छह-छह, बेगूं में एक, निम्बाहेड़ा में तीन एमएम बारिश दर्ज हुई।
बारिश ने बाहरी इलाकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों को जमकर भिगोया
इस सीजन में अभी तक जिले में 137.73 एमएम यानी 18.36 प्रतिशत बारिश हुई है। जबकि गत साल 7 जुलाई तक 237.82 मिमी यानी 31.71 प्रतिशत बारिश हो चुकी थी। हालांकि इसका कारण प्री मानसून की एक ही रात में चित्तौडग़ढ़ में 122 मिमी बारिश होना भी था।
7 प्रतिशत बुआई बढ़ी दो दिन में : बारिश को देखते हुए किसान खरीफ की बुवाई में जुटे हैं। दो दिन में सात प्रतिशत बुवाई बढी है। अभी 75 प्रतिशत से अधिक बुवाई हो चुकी है। इस सीजन में अब तक भूपालसागर बांध पर 225 और बेगूं में 228 एमएम बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- आज 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
शेखावाटी में बूंदाबांदी
शेखावाटी में मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ मौसम के मिजाज बदले रहे। धूप छांव की स्थिति रही। कई स्थानों पर बारिश के छींटे गिरे। ठंडक बढऩे की वजह से तापमान में भी 2 डिग्री तक की गिरावट रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को केंद्र पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से हल्की बरसात हो सकती है। सात और आठ जुलाई को भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। नौ जुलाई से मानसून अक्ष रेखा हिमालय की तरफ उत्तर दिशा में खिसकने के साथ ही राज्य में मानसून कमजोर पड़ेगा।
जयपुर में कई स्थानों पर जमकर बरसे बादल
कई जगह भरा पानी जयपुर में सिविल लाइन्स, सोडाला, मानसरोवर, मालवीय नगर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, परकोटे में सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट सहित कई जगहों पर अच्छी बरसात हुई। सिविल लाइन्स में कई जगहों पर पानी भर गया। जयपुर के सर्किट हाउस में भी पानी भर गया। सवाईमानसिंह अस्पताल तथा आसपास के इलाके में पानी भर गया।