अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध हैरिटेज निगम ने की कड़ी कार्रवाई

नगर निगम जयपुर हैरिटेज
नगर निगम जयपुर हैरिटेज
  • उपायुक्त सतर्कता के निर्देशन में हुई कार्रवाई

  • अतिक्रमण दस्ते ने व्यापारियों से 4 ट्रक सामान किया जब्त

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने गुरूवार को अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

नगर निगम जयपुर हैरिटेज

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के सवाई पाव की बगीची, संसार चन्द्र रोड़, लोहा मण्डी, सिंधी कैंप, नवजीवन काॅम्पलेक्स के बाहर, पोलो विक्ट्री से अस्थाई अतिक्रमण हटाया एवं मौके पर व्यापारियों से 4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम मेें जमा करवाया।

सतर्कता शाखा द्वारा दुकानदारों एवं व्यापारियों को भविष्य में सार्वजनिक स्थलों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण नहीं करने के लिये सूचित किया गया अन्यथा भविष्य में और भी कड़़ी कार्रवाई के लिये निगम तत्पर रहेगा।