
शिमला। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल की ऊंची चोटियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रोहतांग दर्रा पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। रोहतांग समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी दर्ज की गई
वहीं, शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, बर्फबारी से रोहतांग दर्रा एक बार फिर से बंद हो गया है। रोहतांग में रविवार से शुरू हुई बर्फबारी सोमवार को भी जारी रही।बर्फीली हवाएं चलने से बर्फ उडक़र सडक़ पर बिछ गई है। इससे सीमा सडक़ संगठन(बीआरओ) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हिमाचल के रोहतांग दर्रा पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है
रविवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रे से दो किलोमीटर पहले दो स्थानों पर हिमखंड गिरने से सडक़ बंद हो गई थी। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बर्फबारी के बावजूद शाम नौ बजे तक हिमखंड को हटाकर यातायात शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन बर्फीले तूफान के चलते यह संभव नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें-हिमाचल ठंड से ठिठुरा , पारा शून्य से नीचे
तेज बर्फीली हवाओं के चलते सडक़ पर फिर से बर्फ बिछ गई है। रोहतांग से बर्फ को हटाया जा रहा है। मंगलवार को रोहतांग लाहौल जाने वालों के लिए खोल दिया जाएगा।