हिन्दू अखाडा समिति वार्ड नंबर 4 की कार्यकारिणी का विस्तार किया

बारां। वार्ड नंबर 4 में हिन्दू अखाडा समिति वार्ड नंबर 4 के वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस मौके पर हिन्दू अखाड समिति जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा (नेपाली) को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। वहीं अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बंकट व्यायामशाला योगेश शर्मा ने की। मुकेश शर्मा ने बताया कि संगठन अनेकों जिस्म और एक जान जैसी सोच होनी चाहिए।

संगठन की ताकत उससे जुडे समस्त सदस्य होते हैं। जिनकी समस्त प्रकार की समस्याओं में संगठन के प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ताकत प्रदान करनी चाहिए। संगठन की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भविष्य में प्रत्येक वार्ड में अखाडे का संचालन किया जाएगा, ताकि वो शारीरिक, मानसिक व आर्थिक व सामाजिक स्तर पर प्रत्येक सदस्य अपने आप को मजबूत कर सके। अध्यक्षता करते हुए योगेश शर्मा ने बताया कि देश और समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारे प्रशासन की ही नहीं है।

हमें भी यदि कहीं पर भी कोई असामाजिक गतिविधियां संचालित होती पाई जाती है तो संगठन स्तर पर प्रशासन का सहयोग करते हुए कार्रवाई करन चाहिए, ताकि असामाजिक तत्वों में भय बना रहे और समाज में शांति और समृति बनी रहे। वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार श्रृंगी ने बताया कि आज के दिन पुलवामा में नपुंसकों व कायर लोगों द्वारा धोखे से आतंकी हमला कर हमारे देश के वीर जवानों को शहीद कर दिया। हमारे वीर- जवानों के साथ-साथ दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए अपराधियों को फांसी की सजा की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें: वीरों के बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता : सांसद दीयाकुमारी

कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष लटूर, गोविंद सुमन, धर्मेंद्र ओझा, महामंत्री ओमप्रकाश बैरवा, चैथमल सुमन, संगठन मंत्री नीरज गुप्ता, सोनू सुमन, कुलदीप राठौर, कुलदीप राठौर, कुलदीप योगी, प्रचार मंत्री सुरेंद्र कुमार मेघवाल, मनीष सुमन, मनोज ओझा, जसराज राठी, जगदीश प्रजापति को बनाया गया। अंत में पुलवामा में हुए शहीद हमारे देश भक्त जवानों और रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की है कि इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।