हिन्दुस्तान जिंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की

Hindustan Zinc
Hindustan Zinc

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक ने शहर में अपने नए 10 मीलियन लीटर्स प्रतिदिन एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया है। इस नए संयंत्र से हिन्दुस्तान जिंक के सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की कुल क्षमता 55 एमएलडी हो गई है। इसके अलावा कंपनी एक 5 एमएलडी क्षमता वाली इकाई का काम भी पूरा करने वाली है, जिससे कुल क्षमता 60 एमएलडी हो जाएगी।

हिन्दुस्तान जिंक के सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की कुल क्षमता 55 एमएलडी हो गई है।

सिक्वेंशियल बैच रिऐक्टर टेक्नोलॉजी के परिणास्वरूप रसायन मुक्त और जैविक प्रक्रियाएं होती हैं। नया 10 एमएलडी प्लांट ट्रीटेड पानी उत्पादित करता है जिसका 50 प्रतिशत आयड़ नदी में भेजा जाता है। झीलों का शहर उदयपुर में रोजाना 70 एमएलडी सीवेज उत्पन्न होता है। हिन्दुस्तान जिंक एक अतिरिक्त 5 एमएलडी प्लांट की कमिशनिंग के अंतिम चरण में है, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कुल क्षमता 60 एमएलडी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-सीबीआई ने जीवीके समूह और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिडेट पर दर्ज किया मुकदमा

परमिंदर चोपड़ा ने निदेशक वित्त, पीएफसी के रूप में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख एनबीएफसी सरकार के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने कंपनीके निदेशक (वित्त के रूप में परमिंदर चोपड़ा की नियुक्ति की घोषणा की। वह एन. बी. गुप्ता की जगह लेंगी जो 30 जून 2020 को सेवानिवृत हो गए थे।

चोपड़ा, निदेशक (वित्त, पीएफसी के पदभार संभालने से पहले पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) में कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत रहीं। 32 वर्षों से अधिक के विविध और समृद्ध अनुभव के साथ चोपड़ा महत्वपूर्ण और मु य वि ा कार्यों को संभालने में माहिर हैं जैसे कि फंड जुटाना, कॉर्पोरेट खाते, बैंकिंग और ट्रेजरी, परिसंपत्ति-देयता प्रबंधन तनावग्रस्त परिसंपत्ति समाधान आदि।