विज्डन: रविंद्र जडेजा बने इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल टेस्ट प्लेयर

ravindra jadeja
ravindra jadeja

विज्डन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी घोषित किया है। वहीं, दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी का दर्जा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को मिला है। जडेजा उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है। 2012 से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे पर ग्लेन मै ग्रा और 5वें नंबर पर द अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं।

यह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा बोले-दुनिया को नहीं बल्कि खुद को करना चाहता था साबित

क्रिकविज के फ्रेडी वाइल्ड ने विज्डन से कहा, 31 साल के प्लेयर (जडेजा) का गेंदबाजी औसत 24.62 है, जो शेन वॉर्न (25.41) से बेहतर है। वहीं, बल्लेबाजी में औसत 35.26 है, जो शेन वॉटसन के 35.19 एवरेज से अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के औसत का अंतर 10.64 का है, जो इस सदी में दूसरा सबसे बेहतर है।’ उन्होंने कहा, ‘जडेजा भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस स्पिनर का खेल देखकर कोई भी हैरान रह सकता है। उन्हें फ्रंटलाइन बॉलर के तौर पर टीम में सेलेक्ट किया जाता है।

विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है

बल्लेबाजी में भी वे 6 नंबर पर आते हैं। मैच में उनका रोल काफी अहम होता है। जडेजा सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, यह उपल िध उन्होंने पिछले साल हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में वे रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट में यह कारनामा किया। वल्र्ड लेवल में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) के नाम है।