
जापानी कंपनी राकुटेन गु्रप के सीईओ और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हिरोशी मिकितानी ने कहा है कि कोरोना के समय में टोक्यो ओलिंपिक कराना सुसाइड मिशन है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम पहले ही वैक्सीनेशन को लेकर काफी देर कर चुके हैं।
जापान में वैक्सीनेशन का दर बहुत धीमा है। ऐसे में अगर ओलिंपिक जैसा बड़ा इवेंट होता है, तो इससे खतरा और बढ़ जाएगा। यह आत्महत्या करने जैसा है। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा था कि उनका देश सुरक्षित तरीके से ओलिंपिक आयोजित करने में जरूर सफल होगा।
टोक्यो ओलिंपिक में अब करीब 2 महीने का समय बचा है। टूर्नामेंट का आगाज 24 जुलाई को होगा। इसके बाद टोक्यो में ही पैरालिंपिक गेम्स भी खेले जाएंगी। इसकी शुरुआत 24 अगस्त को होगी। फिलहाल देश में कोरोना की वजह से स्टेट इमरजेंसी लगाया गया है।