होंडा कार्स के अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात

244
Honda Cars India Limited CM Ashok Gehlot

होंडा कार्स के अधिकारियों ने राज्य सरकार की नीतियों पर संतुष्टि व्यक्त की, राज्य में और अधिक निवेश एवं उत्पादन करने की इच्छा जताई

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने मुलाकात की। इनमें होंडा कार्स के सीईओ ताकुया सुमुरा, निदेशक प्रवीण परांजपे, मुख्य वित्तीय अधिकारी हाइडनोरी आसीकावा, निदेशक शिनया मियामोटो एवं उपाध्यक्ष पियूष मित्तल शामिल थे। होंडा कार्स के अधिकारियों ने राज्य सरकार की नीतियों पर संतुष्टि व्यक्त की तथा राज्य में और अधिक निवेश एवं उत्पादन करने की इच्छा जताई।

Honda Cars India Limited CM Ashok Gehlot

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में होंडा कार्स का प्लांट अलवर जिले के टपूकड़ा में स्थित है। होंडा कार्स द्वारा राज्य में अब तक लगभग 5282 करोड़ रूपए का निवेश किया जा चुका है। कम्पनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री गहलोत को बताया कि होंडा कार्स द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सीब्लिटी के अंतर्गत राज्यभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य करवाए जा रहे हैं।

अलवर जिले के बुधिबावल एवं टपूकड़ा राजकीय विद्यालयों में विभिन्न ढांचागत विकास कार्य करवाए गए हैं। साथ ही, जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं में रोजगार क्षमता विकसित करने के लिए हाेंडा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टि्यूट की स्थापना भी की गई है, जिसमें 14 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, रीको अध्यक्ष कुलदीप रांका सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।