हौंडा ग्रुप कंपनीज़ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कर रही सराहनीय प्रयास

हौंडा, Honda
हौंडा, Honda

जयपुर। भारत में सभी हौंडा ग्रुप कंपनीज़ की सीएसआर शाखा हौंडा इण्डिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 आपदा के दौरान राहत के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, हौंडा इंजन पावर्ड हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर्स की 200 युनिट्स गौतम त्रिवेदी (राजस्थान के स्वास्थ्यमंत्री के निजी सहायक) को सौंपीं। ये हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर हौंडा के भरोसेमंद इंजन और 4-स्ट्रोक टेक्नोलॉजी से बनाए गए हैं।

  • हौंडा ग्रुप कंपनीज़ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तेज़ किए प्रयास
  • 1 अप्रैल 2020 से रोज़ाना खाने के 500 पैकेट बांटना शुरू किया
  • 22 दिनों के दौरान खाने के 8760 पैकेट दिए हैं।

हौंडा की तरह इस कंपनी ने भी कोविड-19 से लड़ने के लिए राहत प्रयासों को बढ़ाया

हौंडा पोर्टेबल मशीनें द्वारा सैनिटाइज़ेशन हाईस्पीड क्षमता के चलते दूर तक स्प्रे करता है

पर्यावरण के अनुकूल मशीनों और पोर्टेबल मशीनों का इस्तेमाल आसानी से बहु-मंज़िला इमारतों में किया जा सकता है और ये कम समय में सैनिटाइज़ेशन प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करते है क्योंकि इनकी हाईस्पीड क्षमता के चलते स्प्रे दूर तक पहुंच सकता है।

हौंडा इंजन पावर्ड हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर्स की 200 युनिट्स सौंपीं

इसके अलावा, समाज के प्रति ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते कंपनी समय की मांग को सम-हजयती है और उन लोगों के सहयोग के लिए तत्पर है, जो मुख्य सेवाओं के बाधित होने के कारण इस समय सबसे ज़्यादा परेशानी में है।

इसीलिए, इस मुश्किल समय में ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए होण्डा 3 अप्रैल 2020 से रोज़ाना खोह गांव (ज़िलागुरूग्राम) और मोहिन्दरग-सजय़ (हरियाणा) तथा विट्ठलपुर, गुजरात के लोगों को 1000 खाने के पैकेट बांट रही है।

कर्नाटक पुलिस जो लोगों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रही है, उनके लिए होण्डा ने 1 अप्रैल 2020 से रोज़ाना खाने के 500 पैकेट बांटना शुरू किया।

इसके साथ, इस मुश्किल समय में गरीब और बेघर लोगों की मदद के लिए होण्डा ने तापुकारा और ग्रेटर नोएडा के स्थानीय प्रशासन को 22 दिनों के दौरान खाने के 8760 पैकेट दिए हैं।