वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान राशि मे इजाफा

वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह मिलने वाली सम्मान राशि मे राज्य सरकार ने बढ़ोतरी करदी है । अब सम्मान राशि 5 के बजाय 10 हजार रुपये माह मिलेंगे । इसके अलावा गैर ऐसे गैर अधिस्वीकृत पत्रकार जो वेतनभोगी है, को भी मेडिकल डायरी मिलेगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष नियम-2020, राजस्थान राज्य अधिस्वाकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना-2005 तथा राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्राकर सम्मान योजना-2020 में किए संशोधनों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सभी संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं । मुख्यमंत्री ने इस आशय की स्वीकृति प्रदान करदी है तथा पत्रावली कल जनसंपर्क विभाग को प्राप्त हो चुकी है ।

सूत्रों ने बताया कि कम से कम 20 वर्ष तक सवैतनिक कार्य कर चुके 60 वर्ष या उससे अधिक के दैनिक, पाक्षिक अखबार, साप्ताहिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा न्यूज एजेंसी के सम्पादक, प्रकाशक, मालिक सहित सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को अब दस हजार प्रतिमाह सम्मान राशि मिलेगी। इसी प्रकार पात्र अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी पांच की बजाय दस हजार प्रतिमाह सम्मान राशि मिलेगी।

अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ ही सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी गंभीर बीमारियों पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। इलाज के लिए जरूरी होने पर एक लाख तक की एकमुश्त सहायत दी जा सकेगी, जबकि विशेष मामलों में लिखित आवेदन करने पर यह राशि बढाकर दो लाख रुपए की जाएगा।