
जयपुर। सदभावना के सिपाही संगठन द्वारा राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन सदभावना के सिपाही संगठन के शिवराज सिंह शेखावत(संयोजक), हाजी उस्मान खान (अध्यक्ष) तथा विक्रम सिंह पंवार(आयोजन सचिव)द्वारा किया गया! राजीव अरोड़ा का सम्मान जयपुर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, राजेश गोयल,राय कॉलोनी विकास समिति हसनपुरा जयपुर से गुलाम रसूल, अपना परिवार विकास समिति से मोहम्मद अयूब चौहान साहब,आलोक गुप्ता, नीरज शारदा भगोरिया, नरेश गोयल राजस्थान ब्राह्मण महासभा से कैलाश शर्मा (गुरूजी), रेगर समाज से लादूराम दुलारिया, माली समाज के हनुमान सहाय सैनी, ब्रज बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा से श्री चंद्र कुड़िया, विजय कुड़िया, अखिल राजस्थान सिंधु सभा के बलदेव जीवनानी, महेंद्र कुमार, जाट महासभा से जगदीश ढाका,रामफूल मीणा रशीद भाई, साबिर भाई, अशोक शर्मा जी,कैलाश सोदावत जी जगदीश शर्मा राजकुमार संगतानी रामकुमार शकरवाल एडवोकेट रमेश पारीक सहित बड़ी संख्या विभिन्न समाजों तथा वर्गों द्वारा किया गया! इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने देश को सांप्रदायिक ताकतों से सचेत रहने का तथा सद्भावना बनाए रखने का संदेश दिया।उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे छोटे उद्योगों व हस्त शिल्पियों के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।