
भीलवाड़ा। न्यू आजाद नगर स्वाध्याय भवन में सामूहिक क्षमा याचना में तपस्वी भाई-बहनों का अभिनंदन किया गया। भवन अध्यक्ष राजेश बाफना ने बताया कि श्रावक सागरमल मोगरा के मास खमण की तपस्या के उपलक्ष में व अनिल कोठारी द्वारा पूरे वर्ष प्रतिक्रमण करवाने पर समिति ने सम्मान किया।
मंगलाचरण तिजेश बापना व सीमा पगारिया ने किया, आरती मेहता ने गीतिका प्रस्तुत की। त्रिशला महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता चौधरी ने क्षमा याचना कर अपने विचार भी व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें-सांसद बेनीवाल रहे डीडवाना दौरे पर, जन समस्याओं को सुन लोगों से किया संवाद