एचपी ने प्रिंटिंग का बेहतर अनुभव देने के लिए नया एचपी स्मार्ट टैंक लॉन्च किया

नई दिल्ली: एचपी ने आज भारत में उच्च क्षमता, उच्च गुणवत्ता और किफायती प्रिंटर वाली नई एचपी स्मार्ट टैंक 500 और 516 ऑल-इन-वन सीरीज़ पेश की। एचपी स्मार्ट टैंक को छोटे व मध्यम श्रेणी के व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और घर से काम करने वालों की जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसमें सेंसर पर आधारित नई इंक टैंक टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे स्याही के खत्म होने से पहले यूज़र्स को अलर्ट मिल जाता है। प्रिंटर में इंक टैंक यूनिट में ही लगा है जिससे न केवल इसका फुटप्रिंट कम होता है बल्कि यूज़र्स को कम जगह में आने वाला स्टाइलिश प्रिंटर मिलता है। इसे घरों में आसानी से रखे जाने के लिए बनाया गया है।

एचपी स्मार्ट टैंक में बॉक्स में इंक सप्लाई होती है जिससे प्रिंटिंग स्पीड में 38′ की बढ़ोतरी के साथ कम से कम 6000 पेज (काले) / 8000 पेज (रंगीन) का आउटपुट मिलता है। ड्यूल बैंड वाई-फाई और एचपी स्मार्ट मोबाइल प्रिंट एप व ब्लूटूथ एलई के ज़रिए इसमें बेहतर मोबाइल अनुभव और कनेक्टीविटी मिलती है। इसमें वाई-फाई डायरेक्ट क्षमता भी है जिससे स्मार्टफोन बिना इंटरनेट नेटवर्क के प्रिंटर से जुड़ जाता है।

एचपी इंडिया के प्रिंटिंग सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर, सुनिश राघवन ने कहा, ‘‘एक समय लग रहा था कि घर से काम करना और पढऩा कुछ ही समय के लिए होगा, लेकिन अब बहुत से लोगों को लग रहा है कि यह लंबे समय तक चलेगा। हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और काम करने व सीखने के हाइब्रिड माहौल के हिसाब से एचपी में इनोवेशन को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। नए एचपी स्मार्ट टैंक के साथ हम घर पर प्रिंटर इस्तेमाल करने वालों के लिए प्रिंटिंग को ज़्यादा आसान, सहज, प्रभावी और उत्पादक बना रहे हैं। सेंसर आधारित नवीनतम इंक टैंक टैक्नोलॉजी के साथ आने वाले एचपी स्मार्ट टैंक ने एचपी के प्रिंटर पोर्टफोलियो को बहुत बेहतर बनाया है। इससे भारत के ग्राहकों को प्रिंटिंग का बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।

एचपी स्मार्ट टैंक 500 एचपी ऑनलाइन शॉपिंग पर 11999 रुपये की शुरुआती कीमत पर, एचपी स्मार्ट टैंक 515 वायरलेस 14499 रुपये की शुरुआती कीमत पर, एचपी स्मार्ट टैंक 516 वायरलेस 15266 रुपये की शुरुआती कीमत पर एवं एडीएफ के साथ एचपी स्मार्ट टैंक 530 वायरलेस 16949 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है ।

मुख्य विशेषताएं:

  • विश्वसनीय, हाई-स्पीट प्रिंटिंग
  • 38 प्रतिशत तेज़ प्रिंटिंग स्पीड और ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ तेज़ कनेक्शन
  • ड्यूल बैंड वाईफाई एंटिना जिससे तेज़ और अधिक विश्वसनीय कनेक्शन मिलता है और काम करने व शिक्षा हासिल करने में सहायता मिलती है
  • समय की बचत
  • ऑटोमैटिक इंक सेंसर के साथ इंटीग्रेटेड टैंक डिजाइन, जिससे यूज़र्स को स्याही खत्म होने से पहले ही अलर्ट मिल जाता है
  • एचपी स्मार्ट टास्क फोन या प्रिंटर के लिए खास तौर से बने शॉर्टकट्स के साथ आता है जिससे बार-बार किए जाने वाले कामों को करने की ज़रूरत खत्म हो जाती है
  • कनेक्टेड एंड मोबाइल
  • एचपी स्मार्ट एप के साथ आसान मोबाइल स्कैनिंग और प्रिंटिंग
  • कस्टमाइज शॉर्टकट्स विकल्प के साथ आने वाले एचपी स्मार्ट एप से नेटवर्क के साथ जुडऩे की परेशानी कम हो जाती है
  • बेहतरीन प्रिंट गुणवत्ता
  • हर तरह के प्रिंट्स के लिए डार्क, शार्प टेक्स्ट और वाइब्रेंट ग्राफिक्स मिलते हैं
  • प्रोफेशनल बॉर्डरलेस ब्रोशर और फोटो बनाएँ
  • सीधे बॉक्स से बॉर्डरलेस कलर पेज
  • हाई वॉल्यूम प्रिंटिंग के उपयुक्त- बिना किसी रुकावट के बॉक्स से 6,000 काले या 8,000 कलर पेज प्रिंट करें

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 वाहनों पर दिये फैसले को वापस लिया