कोरोना काल में पूरे भारत में मास्टर पहली फिल्म बनी जिसे बंपर ओपनिंग मिली

कोरोना काल में थिएटर में फिल्म मास्टर रिलीज कर बॉक्सऑफिस के किंग बने साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का नाम आज हर किसी की जुबान पर है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, कोरोना काल में पूरे भारत में मास्टर पहली फिल्म है, जिसे बंपर ओपनिंग मिली।

पहले दिन इंडिया और ओवरसीज के सिनेमाघरों को मिलाकर कुल 53 करोड़ का कलेक्शन किया। मौजूदा हालातों में भी इसने सिनेमाघरों में 200 करोड़ का बिजनेस किया है।

विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। अपनी आनेवाली फिल्म थलापति 65 के लिए वह 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है जिन्होंने दरबार के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।

विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। फैन्स के बीच वह थलापति के नाम से फेमस हैं। विजय के पिता एसए चंद्रशेखर कॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं। विजय ने अपने पिता की 15 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 6 में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।

विजय रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और 1985 में आई फिल्म नान सिवापू मनिथन में उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-आध्यात्मिक गुरू ओशो रजनीश के किरदार में नजर आएंगे रवि किशन