
दो दिन पहले जब तूफान ताऊ ते ने तबाही मचा रखी थी, तब दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह बारिश में भीगते हुए फोटो सेशन करवा रही थीं। जब उन्होंने अपने नाचते हुए कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इसे कहते हैं आपदा में अवसर। हालांकि इतनी आलोचना के बाद दीपिका ने कहा है कि उनके पोस्ट करने का मतलब असंवेदनशील होना नहीं है। ये वही पेड़ था जो दीपिका ने खुद लगाया था।
अपनी आलोचना झेल रहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा – मैं एक फ्लैट में रहती हूं, जो ग्राउंड फ्लोर पर है। यह वो पेड़ था जो हमने सालों पहले लगाया था। दुर्भाग्य से यह तूफान में गिर गया।
यह हमारी गाड़ी पर गिरा था, इसलिए मैं और मेरे पति रोहित बाहर आए ताकि इसे कार पर से हटाया जा सके। इसी बीच मेरे पति ने कुछ फोटो खींचने का सोचा, यह कुछ ऐसा था जो हम अक्सर करते ही रहते हैं। मेरे पति बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं, इसलिए हमने फोटो खींचे।
यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज मना रहे है अपने बेटे वियान का 9वां जन्मदिन