भरतपुर भाजपा सांसद रंजीता कोली के पति पर छेडख़ानी करने का मामला दर्ज

भरतपुर। आरोपी के पिता पूर्व सांसद गंगाराम कोली बोले, आरोप झूठे, पुलिस ने जांच शुरू की बयाना की एक महिला ने गुरुवार को भाजपा सांसद रंजीता कोली के पति ओमी उर्फ होमचंद कोली पर आधी रात को घर में घुसकर छेडख़ानी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को आस-पास के लोगों से पूछताछ की है। वहीं आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी।

पीड़िता ने रिपोर्ट में यह कहा

पुलिस के अनुसार, महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि गत 11 अगस्त की रात ओमी उर्फ होमचंद 11 अगस्त की देर रात उसके घर में जबरन आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो उसके परिजन वहां आ गए। मौका देखकर सांसद का पति मौके से चला गया।

रात में ही महिला और उसके परिजनों ने सांसद रंजीता कोली को मोबाइल पर फोन कर उसके पति की हरकत के बारे में बताया। इस पर सांसद ने उनसे कहा कि वह अभी दिल्ली में हैं, भरतपुर आकर बात करेंगी। तब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं करना। सांसद की बात मानते हुए महिला ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा की हंगामे के चलते स्थगित हुई कार्यवाही

घटना के 10 दिन बाद दर्ज कराया केस, पीड़िता बोली सांसद ने मुझे रोक दिया था

घटना 11 अगस्त को रात्रि करीब एक बजे की है। करीब 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पीड़ित महिला का कहना है कि उसने और उसके परिवार वालों ने पहले इस मामले में आरोपी के परिवार और खुद सांसद रंजीता से बात की थी।

तब सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि अभी वे बयाना से बाहर हैं। जब भी वे बयाना आएंगी तो बैठकर बात कर लेंगे लेकिन, उन्होंने कोई बात नहीं की, बल्कि उन्होंने मामले को दबाने के लिए सामाजिक दबाव भी बनाने की कोशिश की।

आरोपी के पूर्व पिता पूर्व सांसद बोले आरोप झूठे

इधर, आरोपित ओमप्रकाश के पिता एवं पूर्व सांसद गंगाराम कोली ने कहा है कि पीड़ित महिला उनके घर पर काम करना चाहती थी। लेकिन, उन्होंने उसे मना कर दिया। इसलिए वह उनके पुत्र पर झूठे आरोप लगा रही है।

गंगाराम खुद भी भरतपुर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। सांसद रंजीता कोली का कहना है कि पीड़ित महिला उनके घर काम मांगने आई थी। उन्होंने इनकार कर दिया था। इस पर उसने मेरे पति के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद इस महिला ने जबरन काम पर रखने अथवा पैसे उधार देने का दबाव बनाया। अब ब्लैकमेल करने के लिए मेरे पति के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए एफआईआऱ दर्ज कराई है।