हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा बने पावरप्ले के किंग, आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने

दुबई। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पावरप्ले के किंग बन गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए जिनमें एक विकेट उन्होंने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में लिया था। इस विकेट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया है। इसके अलावा उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया है।

जब से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से पावरप्ले में उन्होंने ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। संदीप ने 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और अब तक वे पावरप्ले में 48 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं।

जोकि 2013 के बाद सबसे ज्यादा है। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार भी पावरप्ले में 48 विकेट ले चुके हैं लेकिन वे 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान पावरप्ले में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज है। उनके नाम पावरप्ले में 52 विकेट दर्ज हैं। लेकिन अगर संदीप शर्मा की बात करें तो अपने डेब्यू के बाद यानी 2013 के बाद से आईपीएल में पावरप्ले में उनसे ज्यादा विकेट किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।

87 मैचों में पूरा किया विकेटों का शतक

संदीप शर्मा ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के मंदीप सिंह को आउट कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वाले वे 15वें और छठे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम 87 मैचों में 101 विकेट हो गए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिए हैं।

उन्होंने 170 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं जिन्होंने 160 विकेट लिए हैं।आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 136 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद उमेश यादव ने 119, आशीष नेहरा ने 106, विनय कुमार ने 105 और जहीर खान ने 102 विकेट लिए हैं। संदीप के 101 विकेट हो गए हैं।