
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्हें और फैंस को टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों की मानें तो इस बार आईपीएल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है।
14वें सीजन के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 18 फरवरी को ही चेन्नई में हुई थी। इसमें 292 खिलाडिय़ों में से 57 प्लेयर खरीद गए थे। हैदराबाद टीम ने सबसे कम 3 खिलाडिय़ों को खरीदा था।
34 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर एक बार सनराइजर्स हैदराबाद को चैम्पियन बना चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 सीजन जीता था। तब फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से शिकस्त दी थी।

वॉर्नर पिछले 6 से 9 महीने तक चोट से जूझ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे ग्रोइन इंज्युरी से वापसी कर चुके हैं। वे इंडिया के खिलाफ सीरीज में मैच भी खेल चुके हैं। इसके बाद उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई थी, लेकिन अब वे फिर 4 मार्च को क्रिकेट में वापसी करेंगे और न्यूसाउथ वेल्स के लिए खेलेंगे। सूत्रों की मानें तो चोट के कारण वॉर्नर का आईपीएल में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-अब खिलाड़ी मार्च से ओलिंपिक के लिए जापान में एंट्री करने के साथ ट्रेनिंग भी कर सकते हैं