ह्यूंडई मोटर इंडिया ने एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स से मिलाया हाथ

हुंडई,hyundai
हुंडई,hyundai

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया (एचएमआई) ने तमिलनाडु व अन्य राज्यों में वेंटिलेटर्स का उत्पादन व आपूर्ति बढ़ाने के लिए आईसीयू वेंटिलेटर्स मैन्यूफैक्चरर एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (एएलएमएस) के साथ गठजोड़ किया है।

इस गठजोड़ के तहत एचएमआई और एएलएमएस का लक्ष्य पहले चरण में 1000 वेंटिलेटर्स बनाने का है आगे इसे और बढ़ाया जाएगा। जब कोई मरीज सांस लेने में अक्षम हो जाता है, तब उसे कृत्रिम तरीके से सांस देने के लिए चिकित्सक वेंटिलेटर का प्रयोग को करते हैं।

ह्यूंडई मोटर इंडिया ने एचएमआई के साथ गठजोड़ किया

यह एक मेडिकल डिवाइस है, जो मरीज के फेफड़े तक ऑ सीजन की ज्यादा मात्रा वाली हवा पहुंचाती है। कोविड-19 से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों में सांस की दिक्कत से पार पाने और उनके शरीर को ऑ सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए वेंटिलेटर बेहद अहम है।

एयर लिक्विड मेडिकल सिस्ट स प्राइवेट लिमिटेड के साथ इस गठजोड़ पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा, कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में वेंटिलेटर्स और सांस से जुड़े अन्य मेडिकल उपकरण बहुत अहम हैं और इस दिशा में ह्यूंडई और एयर लिक्विड मेडिकल सिस्ट स मिलकर भारत में वेंटिलेटर्स की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

सामाजिक रूप से जि मेदार और केयरिंग ब्रांड के तौर पर ह्यूंडई हर तरह से समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और कोविड-19 से लड़ाई में भारत सरकार का सहयोग करती रहेगी।

इस गठजोड़ पर एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स, इंडिया के एमडी अनिल कुमार ने कहा,दुनियाभर में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और सिस्टम को सहयोग देने वाली कंपनी के तौर पर हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार का सहयोग करने की दिशा में तत्काल कदम उठाया है।

हमें विश्वास है कि ह्यूंडई मोटर इंडिया के साथ यह गठजोड़इस लड़ाई में महत्वपूर्ण साबित होगा। हम कुछ ऐसी चुनिंदा वैश्विक कंपनियों में से हैं, जिसके पास भारत में वेंटिलेटर्स बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित आरएंडडी की टीम है।

एयर लिक्विड मेडिकल सिस्ट स इनोवेटिव, आसानी से प्रयोग हो सकने वाले और शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंटिलेटर्स बनाने की दिशा में अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया के साथ गठजोड़ महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस जरूरत के वक्त में कंपनी देशभर में क्वालिटी सर्विस मुहैया कराने और मेक इन इंडिया की पहल को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें-हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की नई क्रेटा जयपुर में भी लॉन्च

ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ पर फोकस करते हुए एचएमआई समाज एवं समुदायों की भलाई के लिए विभिन्न सीएसआर गतिविधियों के साथ भारत सरकार का सहयोग करती रहेगी।