ह्यूंडई मोटर इंडिया ने किया ऑल न्यू ह्यूंडई ऑरा का अनावरण

चेन्नई
देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी बहु प्रतीक्षित सेडान ऑल न्यू ह्यूंडई ऑरा का अनावरण किया। अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पावर पैक्ड और फीचर के साथ यह सेडान ट्रेंडसेटर बनकर सामने आएगी। इस अनावरण के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, ह्यूंडई मोटर इंडिया के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम 2020 में अपना पहला और ऑटो इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा उल्लेखनीय उत्पाद का अनावरण कर रहे हैं। ह्यूंडई ऑरा वाइब्रेंस ऑफ पॉजिटिविटी एवं लंबे सफर पर निकल पडऩे की युवाओं चाहत से प्रेरित है। हम इस बात को समझते हैं कि युवा सीमाओं से परे जाना चाहते हैं। यह सेग्मेंट का एक नया बेंचमार्क प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता एवं फीचर वाले उत्पाद लाने के प्रति ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ह्यूंडई ऑरा ग्राहकों के जीवन में खुशियां लाकर उन्हें क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देगी। उन्होंने आगे कहा, ह्यूंडई ऑरा पहली सेडान होगी, जिससे ज्यादा पावर, ज्यादा परफॉर्मेंस और ईंधन दक्षता मिलेगी। अपने स्टनिंग एवं मॉडर्न डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और सेग्मेंट के 12 नए फीचर के साथ-साथ पूरे सुकून के लिए बेस्ट सर्विस वारंटी पैकेज के जरिये हमें भरोसा है कि मॉडर्न मोबिलिटी में नया ट्रेंड सेट करते हुए यह गाड़ी युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाली साबित होगी। ह्यूंडई ऑरा को भारतीय युवाओं की सकारात्मकता और लंबी दूरी तय करने के शौक के आधार पर विकसित किया गया है। ह्यूंडई ऑरा को विशेषरूप से युवा दिलों की धडक़नों को छू लेने वाले सेडान के तौर पर विकसित किया गया है। इसे पांच बातों से समझा जा सकता है स्टनिंग एवं मॉडर्न डिजाइन, प्रीमियम एवं स्पेशियस इंटीरियर, क्लास लीडिंग कन्वीनियंस एवं टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड एवं शानदार पावरट्रेन ऑप्शंस एवं मन को पूरा सुकून। 

ह्यूंडई ऑरा को मॉडर्न और स्टनिंग डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जिसमें स्टाइलिंग और बोल्ड कैरेक्टर समेत विभिन्न खूबियां हैं। यह ह्यूंडई के ‘सेंशुअस स्पोर्टीनेस’ के सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज को नई परिभाषा देगा। इसके फ्रंट प्रोफाइल में अनूठे ट्विन बूमरैंग डेटाइम रनिंग लैंप्स (डीआरएल) दिए गए हैं, जो प्रोजेक्टर टाइप हेड लैंप्स और फॉग लैंप्स के साथ प्रीमियम सैटिन फ्रंट ग्रिल से जुड़े हैं। साइड प्रोफाइल में कूप लाइक स्टाइलिंग एवं लक्जरियस वॉल्युम और सॉलिड व्हील आर्क के जरिये यूनिक स्पोर्टीनेस की झलक मिलती है। व्हील आर्क को दो यूनिक कैरेक्टर लाइन और आर15 डायमंड कट टाइप अलॉय व्हील के साथ तैयार किया गया है। ह्यूंडई ऑरा का रियर डिजाइन भी सबसे अलग है, जिसमें वाइड स्टांस, जबर्दस्त स्पोर्टी बंपर डिजाइन और स्टाइलिश 3-डायमेंशनल आउटर लेंस के साथ एलईडी टेल लैंप दिए हैं। ग्लॉसी ब्लैक रैप अराउंड के साथ क्रोम स्ट्रिप पर ट्रंक लिड गार्निश इसे अपने सेग्मेंट में सबसे स्टाइलिश सेडान बना देती है। ह्यूंडई आरएंडडी द्वारा विकसित इकोटॉर्क डीजल बीएस-6 इंजन ईंधन दक्ष होने के साथ-साथ पावरफुल भी है। इसमें 2000 बार फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है, जो बेहतर कंबस्शन और ईंधन दक्षता में मदद करता है। ऑप्टिमाइज्ड थिकनेस के साथ क्रेंकशाफ्ट बियरिंग फ्रिक्शन को कम करता है, जिससे शहर की भीड़ में भी बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव होता है और इंजन की लाइफ बढ़ती है। हाई गियर स्ट्रेंथ सुनिश्चित करने के लिए कई परीक्षण किए गए हैं और बेहतर क्लच फ्रिक्शन मैटेरियल हाई स्पीड, ऑफ रोड, हिल साइड और मौसम की जटिल परिस्थितियों में भी बेस्ट परफॉर्मेंस देता है।