इन टिप्स का इस्तेमाल कर, आप अपने बालों की कर सकते हैं केयर

सजना-संवरना किसको अच्छा नहीं लगता। आमतौर पर यह धारणा है कि महिलाओं को ही यह अच्छा लगता है लेकिन आजकल पुरुष भी श्रृंगार करने में पीछे नहीं हैं। आजकल ज्यादा सुदंर दिखने के लिए पुरुष भी अपने बालों को संवारने लगे हैं। आज हम पुरुषों को बाल संवारने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें यूज कर वह ज्यादा आकर्षित लगेगें।

पुरुष अपने बालों को सुखाते समय उन्हें तौलिए से न घिसें, इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूटने या झडऩे लगते हैं, तो इस समस्या से बचने के लिए उन्हें हल्के हाथों से धीरे-धीरे सुखाएं।

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम से कम मात्रा में करें.

भले ही पुरुष हेयर कर्लिग या फ्लैट आयरन का इस्तेमाल न करते हों, लेकिन बालों को सुखाने के लिए पुरुष अकसर ब्लो-ड्रायर का उपयोग अकसर करते हैं। ऐसे में जितना संभव हो सके, इससे दूरी बनाकर रखें और अगर करते भी हैं तो हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल जरूर करें।

अनचाहे दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर ट्रिमिंग कराते रहे। जिससे आपके बाल सीधे और मुलायम हों।