
देश की बड़ी कार मैन्यूफैक्चरार कंपनियां लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक ग्राहकों को लगातार आसान फाइनेंस स्कीम्स ऑफर कर रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोविड-19 महामारी के चलते फाइनेंसियल क्राइसिस सामने आ रहे हैं, लोगों के पास कैश की कमी इसका बड़ा कारण है। कंपनियां लोगों को कार खरीदने के लिए आसान किश्तों और फाइनेंस के लिए बैंको से एमओयू कर रही हें ताकि ग्राहक आसानी से किश्तों में कार खरीद सकें। कोविड-19 जैसी महामारी जैसी आपदा भविष्य में पड़ती है तो उसके लिए भी कंपनी के पास बेहतरीन फाइनेंस स्कीम्स है। इसी क्रम में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया इस समझौते के तहत ग्राहक घर बैठे कंपनी की कार खरीद सकते हैं और उन्हें कार लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एचडीएफसी बैंक समझौते के तहत ग्राहक को कार लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कई अन्य बैंकों के साथ इस तरह के समझौते कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने करूर वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस से करार कर चुकी है।
इस साझेदारी के तहत मारुति के ग्राहकों को आसान और फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम (Flexible Financing Scheme) के कई विकल्प मिलेंगे। कंपनी अपने ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉम (Online automotive retail platform) क्लिक टू बाय (Click to buy) के जरिए कार खरीदने वाले ग्राहकों को कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक से एक करार किया है।
हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड कार्यकारी निदेशक, कॉरपोरेट प्लानिंग डब्ल्यू एस ओह ने कहा, एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी साझेदारी नए ग्राहक के लिए एक नई शुरुआत है जो किसी भी वर्चुअल लोकेशन से सबसे आकर्षक फाइनेंस डील उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म करने के लॉन्च के बाद से, हमें इस प्लेटफॉर्म पर 9 लाख से अधिक विजिटर्स मिले हैं और दो महीनों में 17,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें-हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की नई क्रेटा जयपुर में भी लॉन्च
इस मौके पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कंट्री हेड फॉर रिटेल लेंडिंग अरविंद कपिल ने कहा, हुंडई के साथ करार लेंडर्स के विश्वास के अनुरूप है कि वर्तमान माहौल में एक डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है जो ग्राहकों को अनुभव को बेहतर कर सके।

हुंडई ने हाल ही में क्लिक टू बाय लॉन्च डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इसके जरिए ग्राहक घर बैठे एक कॉन्टैक्टलेस, सुरक्षित, सुविधाजनक तरीके से अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। इस जरिए ग्राहक बिना किसी परेशानी के कारों को पसंद करने के साथ ही कई फाइनेंसिंग विकल्पों का लाभ उठाते हुए एक नई कार की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही कम्पनी अपनी कारों पर कई तरह छूट की जून महीने में ऑफर कर रही है।
- हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की बात करें तो जून 2020 में इस मॉडल पर 25,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध कराए गए हैं।
- इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस तथा अन्य कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल हैं।
- वहीं हुंडई सैंट्रो पर 30,000 रुपये तक के लाभ का मौका दिया गया है।
- एलीट i20 तथा ग्रैंड i10 पर क्रमशः 35,000 रुपये व 60,000 रुपये तक का लाभ दिया गया है।
- हुंडई एलांट्रा पर 1 लाख रुपये तक छूट दी गई है।