ICOTY और IMOTY 2020 ने ऑटो इंडस्ट्री में नयेपन और उत्कृाष्टकता को सम्मासनित किया

नई दिल्ली
जेके टायर ने आज भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित पुरस्कार प्रदान किए। इन सम्मानित पुरस्कारों में 15वां इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY), 13वां इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) और ICOTY द्वारा दूसरा प्रीमियम कार अवॉर्ड 2020 शामिल है। ऑटो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के मानक का प्रतीक, ये पुरस्कार इंडस्ट्री के दिग्गजों, टॉप एक्जीेक्यूटिव और नई-नई कार और मोटरसाइकिल के दीवानों के बीच ये प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए। 

देश भर में लोकप्रियता की झलक देते हुए हुंडई वेन्यू को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2020’ के पुरस्कार से नवाजा गया। बाइक के दीवानों की सबसे मनपसंद बाइक हीरो एक्सपल्स 200 को ‘इंडियन बाइक ऑफ द ईयर 2020’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ICOTY के प्लेटफॉर्म से दूसरी बार दिया जाने वाला प्रीमियम कार अवॉर्ड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ने जीता। 

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री रघुपति सिंघानिया ने विजेताओं को यह पुरस्कार प्रदान किए। उनके साथ ICOTY 2020 के चेयरमैन श्री योगेंद्र प्रताप और IMOTY के चेयरमैन श्री आसपी भटेना भी मौजूद थे।

इस अवसर पर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “यह ऑटो इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतरीन रात थी। जेके टायर में हम शुरुआत से ही ICOTY और IMOTY अवॉर्ड का सपोर्ट करते आए हैं। आज ऑटोमोबाइल निर्माता आगे बढ़कर अपने वाहनों का काफी तेजी से इनोवेशन कर रहे हैं और उसमें नए नए प्रयोग कर रहे हैं। इस साल कई ऑटो कपनियां इस पुरस्कार की हकदार थी, जिसने  जूरी के लिए विजेताओं का चुनाव काफी मुश्किल बना दिया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद हर आवेदक अपने आप में विजेता था। मैं उन सभी विजेताओ को बधाई देना चाहता हूं, जिन्हें आज की रात यह पुरस्कार मिले हैं और जिन्होंने अपने वाहनों में असाधारण स्टाइल, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और नए-नए फीचर्स जोड़ कर अपनी शीर्ष जगह बनाई है। इऩ गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए देखना अपने आप में मस्ती से कम नहीं होगा। IMOTY और ICOTY अवार्ड एक्सिलेंस के लिए जेके टायर के सहयोग की गवाही देते हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनना वाकई शानदार था।

IMOTY 2020 के विजेता के रूप में उभरी हीरो एक्स पल्स 300 का प्रतिनिधित्व करने वाले हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड के डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, “हम भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित पुरस्कार प्राप्त कर काफी प्रसन्न हैं। प्रीमियम हीरो के रूप में हमारी ब्रांड अपील बढ़ाने के लिए 2019 एक उल्लेखनीय वर्ष रहा है। यह नए रेंज की प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर को विकसित और डिजाइन करने का हमारा जागरूकता से भरा प्रयास है, जो इन सेग्मेंट्स को फिर पारिभाषित करेगा। हमारे नए रेंड के प्रीमियम प्रॉड्क्ट्स सीआईजी में हमारे इन हाउस इंजीनियर्स ने पूरी तरह डिजाइन और डेवलप किए हैं। इस दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नए-नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करना लगातार जारी रहेंगे।

ICOTY और IMOTY पुरस्कार उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन एक्सिलेंस, इनोवेशन और अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में ऑटो निमार्ताओं के मेहनत से किए जा रहे प्रयासों की पहचान करते है और उन्हें सम्मानित करते हैं।

ICOTY 2020 के चेयरमैन योगेंद्र प्रताप ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “इंडियन कार ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड के लिए हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस में काफी कठिन प्रतिस्पर्धा थी। दोनों कार अपने-अपने सेगमेंट में काफी शानदार थी। पैसे का मूल्यय काफी अहमियत रखता है। इसमें हुंडई वेन्यूर सबके लिए पहुंच सुनिश्चित करने के मामले में सबसे आगे निकल गई है। अगर परफॉर्मेंस के पैमाने पर देखा जाए तो यह पूरी तरह विजेता बनकर उभरा है। ICOTY की ओर से दिए गए प्रीमियम कार अवॉर्ड के लिए दोनों दावेदारों बीएमडब्ल्यू-3 सीरीज और एक्स-5 में कड़ा मुकाबला था। ये दोनों ही कारें पहले लॉन्च की गई कारों से परफॉर्मेंस और डिजाइन में सबसे आगे है। किफायती दाम और सभी के लिए पहुंच निश्चित करने के लिए बीएमडब्लू -3 सीरीज की कारें सबसे बेहतरीन पसंद बनकर उभरी है।

IMOTY 2020 के चेयरमैन श्री आस्पी भटेना ने कहा, “ICOTY और IMOTY के पुरस्कार के इस संस्करण में सभी श्रेणियों में काफी कड़ा मुकाबला था। इस चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद इस सेग्मेंट में पुरस्कार के कई बेहतरीन दावेदार हमें देखने को मिले। पुरस्कार विजेता का चुनाव करने में जजों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि विजेता और उपविजेता के बीच जीत का मार्जिन केवल कुछ पॉइंट्स का था। जूरी ने इनमें से सबसे बेहतरीन का चुनाव किया क्योंकि ये केवल नए-नए फीचर्स से लैस बाइक का मामला ही नहीं था, बल्कि इन बाइक्स से लेने में उपभोक्ताओं का काफी फायदा था। इसमें कोई शक नहीं कि हीरो एक्सप्लस बाइक्स की क्वॉलिटी में सभी पैमानों पर खरी उतरी। यह विजेता बनने की वास्तविक हकदार थी।