अमेरिकी संसद में हिंसा करने वालों की हो रही पहचान, अब तक 64 लोग गिरफ्तार

अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल हिल में बुधवार को दंगा करने वाले ट्रम्प समर्थकों की पहचान की जा रही है। इसके लिए तस्वीरों, सोशल मीडिया पोस्ट और एआई की मदद ली जा रही है। अब तक 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पहचाने गए लोगों को नौकरी से भी निकाला जा रहा है।

मेरीलैंड की डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी नेविस्टार ने दंगे में शामिल अपने एक कर्मचारी की पहचान होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया। कैपिटल बिल्डिंग के अंदर उसने कंपनी की आईडी कार्ड के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। कंपनी ने कहा कि, हम कर्मचारियों के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं।

लेकिन ऐसे काम में शामिल लोगों के लिए कोेई जगह नहीं है। टेक्सास के पॉल डेविस को भी गूसहेड इंश्योरेंस कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। इस बीच एफबीआई ने पाइप बम रखने वाले पर 36 लाख रु का इनाम घोषित किया है।

6200 नेशनल गार्ड्स राजधानी में तैनात होंगे; 6 राज्यों से पुलिस भी बुलाई

कैपिटल हिल परिसर और अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी इतिहास में पहली बार 30 दिन तक बाड़े से घिरी रहेगी। संसद को चारों ओर से 7 फीट ऊंची जाली से घेर दिया गया है। शहर की सभी सीमाओं को सील किया जा रहा है। इन जालियों पर कोई भी नहीं चढ़ सकेगा। दूसरी ओर संसद और राजधानी 6200 नेशनल गार्ड्स की निगरानी में रहेगी। छह राज्यों से अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई है। वहीं, दंगे मंे एक पुलिसकर्मी की मौत के कारण शुक्रवार को झंडा आधा झुकाया गया।

24 घंटे बाद बोले डोनाल्ड ट्रम्प-घटना से मैं बहुत गुस्से में हूं

अमेरिकी राट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैपिटल हिल में हिंसा के 24 घंटे के बाद एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की। साथ ही ट्रम्प ने कहा कि, मैं व्यवस्थित सत्ता हस्तांतरण चाहता हूं। बाकी अमेरीकियों की तरह मैं भी कैपिटल हिल में हिंसा और अराजकता से गुस्से में हूं। मैंने तुरंत इमारत की सुरक्षा और घुसपैठियों को निकालने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी थी। हालांकि, कई न्यूज एजेंसियों का मानना है कि सुरक्षाबलों की तैनाती माइक पेंस ने करवाई जबकि ट्रम्प इसके विरोध में थे।