
मोशन के ध्रुव कैम्पस में बनकर तैयार हुआ राम-जानकी मंदिर
कोटा। मोशन एजुकेशन के ध्रुव कैम्पस में बने भव्य राम-जानकी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना समारोह बुधवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों में हजारों श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

नवनिर्मित मंदिर परिसर में बुधवार दोपहर मंत्रोच्चार के बीच भगवान राम-जानकी की मूर्तियों की विधिवत स्थापना की गई। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले मंगलवार को मंदिर में हवन आदि कार्यक्रम हुए। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर व आसपास के क्षेत्र को खूब सजाया गया था। समारोह का उद्घाटन मोशन के चयरमैन सुरेंद्र विजय और निदेशक सुशीला विजय ने पूजा-अर्चना कर किया। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने छात्र कल्याण के लिए काम करते रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ स्वाति विजय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्टाफ मौजूद रहे।
महाआरती के बाद हुई महाप्रसादी

इससे पहले मंगलवार को हवन शुरू हुआ और समापन बुधवार शाम को हुआ। अनुष्ठान के समापन के बाद बुधवार दोपहर 1 बजे महाआरती हुई। इसके बाद महाप्रसादी परोसी गई। नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम जानकी मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मंत्रोच्चार भजनों की मधुर स्वर लहरी के बीच जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।
जय श्रीराम के नारों से गंूजा परिसर

श्रद्धालु लगातार जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। यज्ञाचार्य ने इस मौके पर कहा कि सनातन संस्कृति में प्रत्येक शुभ कार्य, पर्व त्यौहार, संस्कार आदि यज्ञ के साथ संपन्न होता है। यज्ञ के द्वारा वायुमंडल की शुद्धी और माहौल में सकारात्मकता आती है। दो दिवसीय समारोह में विद्वान पंडितों द्वारा पूजा, हवन आदि अनुष्ठान कराए गए।
यह भी पढ़ें : आरआईएसआई के समारोह में हिस्सा लेने आयरलैंड पहुंचे सीपी जोशी