जनसंख्या नियंत्रण कानून : अगर यूपी में लागू हुआ कानून तो योगी सरकार के आधे विधायक अयोग्य हो जाएंगे

50 फीसदी विधायकों के 3 या उससे ज्यादा बच्चे

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जिसमें कहा गया है कि दो-बच्चों की नीति का उल्लंघन करने वाले को स्थानीय निकाय चुनाव लडऩे, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, पदोन्नति और किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने से वंचित कर दिया जाएगा।

विडंबना यह है कि यदि उत्तर प्रदेश जनसंख्या विधेयक 2021 के मसौदे के इन प्रावधानों को राज्य की विधानसभा चुनाव के लिए लागू किया जाता है तो सत्तारूढ़ भाजपा के आधे विधायक अयोग्य हो जाएंगे।

अंग्रेजी समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा के आधे विधायकों के तीन या फिर उससे ज्यादा बच्चे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 397 मौजूदा विधायकों की जानकारी राज्य विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड है। जिसमें से सत्तारूढ़ दल भाजपा के 304 विधायकों में से 152 के तीन या फिर उससे ज्यादा बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार के कांवड यात्रा को अनुमति देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को सुनवाई करेगा, कोर्ट ने जारी किया नोटिस