गुरुवार को इन चीजों का किया दान तो समझ लें उल्टे दिन शुरू

गुरुवार को क्या दान करें
गुरुवार को क्या दान करें

हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन भगवान और गुरू बृहस्पति की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति देव भगवान विष्णु का ही रूप हैं और मान्यता है गुरुवार को भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व उपवास करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। यदि आप गुरुवार के दिन व्रत व पूजा करते हैं तो आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी भूल भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी को रुष्ट कर सकती है।

चावल का दान न करें

चावल का दान न करें
चावल का दान न करें

ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार के दिन चावल का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है। अगर किसी कारणवश चावल का दान करना ही है, तो हल्दी गांठी वाली डालकर दान करें। चावल का रंग सफेद होता है। सफेद रंग का संबंध शुक्र से होता है, जो दैत्यों के गुरु हैं। इसके लिए गुरुवार के दिन चावल का दान न करें।

उधार न दें

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन धन का दान नहीं करना चाहिए। साथ ही गुरुवार के दिन भूलकर भी किसी को उधार पैसे न दें। शास्त्र में भी गुरुवार के दिन लेन-देन करने की मनाही है। अत: गुरुवार के दिन पैसे का आदान-प्रदान न करें।

काली दाल का दान न करें

काली दाल का दान न करें
काली दाल का दान न करें

गुरुवार के दिन भूलकर भी जान पहचान या अनजान व्यक्ति को काली दाल दान में न दें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है। काली दाल का संबंध न्याय के देवता शनि से है। अत: काली दाल का दान शनिवार के दिन करें। गुरुवार के दिन पीली दाल यानी चने या अरहर की दाल का दान करें।

यह भी पढ़ें : घर पर बनाया जा सकता है 4 तरह का दूध