ऐसे साफ-सफाई रखेंगे तो चकाचक बने रहेंगे खिडक़ी-दरवाज

खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें
खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें

घर में इंटीरियर में चार चांद लगाने का काम करते हैं कांच के बने खिडक़ी और दरवाजे, लेकिन दूसरी तरफ ये बहुत जल्दी गंदे भी होते हैं और समय-समय पर इनकी साफ-सफाई की ओर ध्यान न दिया जाए, तो इन पर जमने वाली धूल व गंदगी की वजह से घर का लुक खराब नजर आने लगता है। ग्लास क्लीन करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग नॉर्मल गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे ग्लास की अच्छी सफाई नहीं हो पाती। दाग-धब्बे बने ही रहते हैं और अगर आप ग्लास क्लीनर की मदद लेते हैं, तो पहली बात तो ये महंगे आते हैं और दूसरी की इनमें हार्ड केमिकल्स शामिल होते हैं, जो बेहद नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में घर के खिडक़ी- दरवाजों को चमकाने के लिए आप इन आसान से उपायों को कर सकते हैं ट्राई।

खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें
खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें
  • एक मग पानी में एक टेबलस्पून नमक घोलकर शीशे पर स्प्रे करें और नर्म सूती कपड़े से पोंछ लें। मिनटों में शीशा चमक जाएगा।
  • किसी स्प्रे बॉटल में एक कप पानी, एक कप रबिंग एल्कोहल, एक टेबलस्पून व्हाइट विनेगर मिलाकर शीशे पर स्प्रे करें और नर्म सूती कपड़े से कसकर पोंछ दें। शीशा एकदम साफ हो जाएगा।
  • पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर भी शीशे को साफ किया जा सकता है। शीशे से हर तरह के दाग छुड़ाने का यह एक आसान और कारगर तरीका है।
  • दो कप पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर, चौथाई कर स्पिरिट या रबिंग एल्कोहल मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे शीशे पर छिडक़ें और सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।
  • दो कप पानी में एक टेबलस्पून कॉर्न स्टार्च, चौथाई कप व्हाइट विनेगर मिलाकर शीशे पर स्प्रे करें और सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। शीशा चमक जाएगा।
  • पानी में कुछ बूंदें लिक्विड डिश वॉशिंग सोप की मिलाकर शीशे पर स्प्रे करें और नर्म कपड़े से रगडक़र पोंछ दें। शीशा एकदम साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : लिफाफे से निकले 21 रुपए, ऐसे ही खोखले वादे करते हैं पीएम : प्रियंका

खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें
खिडक़ी-दरवाजों को कैसे साफ रखें