
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा की सिकराय विधानसभा में कांग्रेस के ईआरसीपी जनजागरण अभियान में शामिल हुईं। यहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई तीखे हमले किए। ईआरसीपी पर प्रधानमंत्री पर अपने वादे से मुकरने के आरोप लगाने के बाद प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है या नहीं प्रधानमंत्री यहां देव नारायण मंदिर आए थे, जब उनका लिफाफा खोला तो 21 रुपये निकले। देश में यही हो रहा है। आपको बड़े-बड़े लिफाफे दिए जा रहे हैं, जब आप उसको खोलते हैं तो उसमें कुछ नहीं निकलता है।
मोदी अपने चेहरे पर वोट मांगते हैं, क्या वे यहां सीएम बनेंगे

विधानसभा चुनावों में भाजपा बिना चेहरे के लड़ रही है। प्रियंका गांधी ने इसे मुद्दा बनाते हुए पूछा, प्रधानमंत्री जब यहां आते हैं तो कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट डालें तो क्या वे पीएम पद से इस्तीफा देकर यहां सीएम बनेंगे। क्या उन्हें यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा। भाजपा की सरकार यहां वापस आएगी तो पुरानी पेंशन खत्म, सोचिए गैस सिलेंडर का क्या होगा, क्या आपको 25 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं।
गहलोत की तारीफ, लेकिन पायलट को भी साधा

कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनावों वाली रणनीति पर ही आगे बढ़ती नजर आ रही है। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में सीएम अशोक गहलोत की तमाम योजनाओं का जिक्र कर उनकी जमकर तारीफ की। लेकिन साथ में सचिन पायलट को भी साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में सब नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं। आज पूरी भाजपा बिखरी हुई है। यहां पूरी पार्टी एक जुट होकर मंच पर बैठी है। प्रियंका बोलीं, एक तरफ गहलोत जी का अनुभव है, दूसरी तरफ सचिन पायलट जैसे युवा नेता जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए आपके लिए मेहनत करते हैं
गहलोत बांटेंगे चुनावी गारंटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सिकराय से ऐलान कर दिया कि आने वाले चुनावी घोषणा पत्र में उनकी सरकार नई गारंटियों का ऐलान करेगी। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष सीपी जोशी यहां है उनके सामने मैं कहना चाहता हूं कि आने वाले वक्त में गारंटी आधारित सरकार चलेगी, हम चुनावों में आपको और गारंटी देंगे।
चुनाव में अपना चेहरा आगे कर गए गहलोत

गहलोत ने भाजपा पर हलमा करने के बहाने यह मैसेज भी दे दिया, कांग्रेस उन्हीं के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और जीते तो वही सीएम बनेंगे। गहलोत बोले, भाजपा कहती है कि हमारा चेहरा कमल का फूल होगा। क्या कमल का फूल सडक़ें बनाएगा। चेहरा तो होना चाहिए न। गहलोत अपनी अंग्रेजी मीडियम स्कूल सहित अन्य योजनाओं की तारीफ करने के साथ यही भी बोले कि सरकार बनी तो गांव-गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे।
नए जिलों पर बोले- बच्चा बड़ा होने में वक्त लगता है
प्रदेश में एक साथ 20 नए जिले घोषित करने के फैसले का बचाव करते हुए गहलोत बोले, मैंने 33 से 53 जिले बना दिए। कुछ लोगों ने उसे लेकर आलोचना की। मैंने कहा कि विकास होने में वक्त लगता है। दौसा जिला बना था तब भी लोगों ने यही कहा थ। आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रही है। बच्चा पैदा होता है तो बड़ा होने में थोड़ा वक्त लकता है।
यह भी पढ़ें : देश को पहली रैपिड टे्रन, पीएम ने दिखाई हरीझंडी