इंडी अलायंस को मुजरा करना है तो करे: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार: बिहार को लूटने वालों को छोड़ेंगे नहीं

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए उसके ‘वोट बैंक के तुष्टिकरण’ की तुलना ‘मुजरा’ से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए आरक्षण का कोटा छीनना चाहते हैं और इसे उन लोगों को देना चाहते हैं जो ‘वोट जिहाद’ करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये जो लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है, कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। राजद में हिम्मत नहीं कि वो बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए।

इंडी गठबंधन के साथी बिहारियों को देते हैं गाली

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी, तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों को आपके स्वाभिमान और बिहार के गौरव की चिंता नहीं है। इनको सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है।

जंगलराज पार्ट-2 से सावधान रहे फर्स्ट टाइम वोटर

मोदी ने कहा कि मैं हमारे फर्स्ट टाइम वोटर को जंगलराज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं। युवाओं ने वो पुराने दिन नहीं देखे। जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में रेलवे स्टेशन पहुंचता था, तो सुबह के उजाले का इंतजार करना पड़ता था। अपहरण, डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। वो गुंडे, वो डकैत, वो लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं। अगर गलती से भी ये इंडी वाले मजबूत होते दिखे, तो फिर उनको दाना-पानी मिलेगा और ये फिर मिलकर आपका भविष्य तबाह कर देंगे।

यह भी पढ़ें:एक-एक वोट मायने रखता है: मोदी ने मतदाताओं से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील