अपनी छोटी सी कन्या को नवमी पूजा के लिए करना है तैयार तो इस नन्हीं बच्ची से लें फैशन टिप्स

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

फैशन टिप्स ; टेलीविजन की इंडस्ट्री में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर अलग मुकाम हासिल किया है। कई आर्टिस्ट तो अब अपने टेलेंट के चलते फिल्मों में आने लगे हैं। आज हम आपको एक ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्यूटनेस के मामले में सबसे आगे हैं। लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस के भी काफी दीवाने हैं।

हम बात कर रहे हैं गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल की सवी यानि कि आरिया सकारिया की। आरिया अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। वो अक्सर एथनिक वियर में अपनी फोटोज शेयर करती हैं, जिसमें वो बेहद प्यारी दिखती हैं। अगर आपके घर में भी कोई छोटी बच्ची है, जिसे आप नवरात्रि के कन्या पूजन में पूजने वाली हैं तो अपनी छोटी सी कन्या को तैयार करने के लिए आप आरिया से टिप्स ले सकती हैं। आरिया के सभी फैशन लुक्स बेहद कमाल के होते हैं। तो आइए देर ना करते हुए आपको आरिया के बेस्ट लुक दिखाते हैं।

रेड लहंगे में दिखेगी क्यूटनेस

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

अगर आप नवमी की पूजा के लिए अपनी बच्ची को तैयार करना चाहती हैं तो आरिया की तरह रेड कलर का लंहगा उसे पहना सकती हैं। हाथों में खनकती चूडिय़ां उसके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगी।

व्हाइट सूट के साथ पहनाएं ऑरेंज दुपट्टा

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

अपनी बेटी को आप व्हाइट सूट के साथ ऑरेंज रंग का दुपट्टा कैरी करा सकती हैं। सूट पहनाते समय उसके बालों में एक अलग सी हेयर स्टाइल बनाना ना भूलें। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपनी बच्ची के गले में चेन डाल सकती हैं।

व्हाइट लहंगे में प्यारा अंदाज

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

व्हाइट रंग के लहंगे और ब्लाउज में आपकी बेटी काफी प्यारी लग सकती है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उसके हाथों में घड़ी जरूर बांध दें।

ऐसे पहनाएं पटियाला सूट

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

छोटी बच्चियों के ऊपर सलवार सूट काफी प्यारा लगता है। अपनी किसी पुरानी साड़ी से आप उसके लिए ऐसा सूट तैयार करा सकती हैं। इसके साथ उसे मोजरी पहनाएं।

स्कर्ट-टॉप में दिखेंगी क्यूट

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

इस तरह की लांग स्कर्ट और टॉप में आपकी बेटी बेहद प्यारी दिखेगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उसके बालों में फूलों वाली एक्सेसरीज लगा सकते हैं।

फ्रॉक पहनाकर बनाएं बेबी डॉल

फैशन टिप्स
फैशन टिप्स

अगर आपकी बच्ची को एथनिक वियर नहीं पसंद तो आप उसे इस तरीके की फ्रॉक पहना सकती हैं। ऐसी फ्रॉक बच्चियों पर काफी प्यारी लगती है।

यह भी पढ़ें : अमित को मिली रीच मीडिया फैलोशिप