बदलते मौसम में सूख रहे हैं होंठ तो फॉलो करें ये लिप केयर रूटीन

होंठ
होंठ

होंठ आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में काफी सहायक होते हैं। पर, बदलते हुए मौसम की वजह से होंठ जल्दी सूखने लगते हैं। इसके साथ ही इस मौसम में होठों के काले होने की परेशानी भी सामने आने लगती है। मौसम के अलावा जब प्रदुषण की मात्रा भी ज्यादा बढ़ जाती है, तब भी आपके होठों को केयर की जरूरत पड़ती है। फटे, रूखे होंठ ये इशारा करते हैं कि लिप्स के साथ-साथ आपकी हेल्थ को भी देखभाल की जरूरत है।

अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहीं हैं तो आपकी इस परेशानी का समाधान हमारे पास है। आज हम आपको लिप केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपके होंठ भी गुलाबी और मुलायम रहें। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लिप्स के लिए है ये टिप

होंठ
होंठ

हम सभी के होठों को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है। इसके लिए आप स्पेशल तरीके से बने हुए लिप स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिप स्क्रब करने के लिए आप पिसी शक्कर, शहद और नारियल तेल मिक्स करके लिप स्क्रबर बना सकती हैं। इससे होठों पर हल्के-हल्के मसाज करें और और ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही समय में इसका असर दिखने लगेगा।

लिप्स पर लगाएं मॉइस्चराइजर

होंठ
होंठ

अपने लिप्स पर आप मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। इससे होठों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपके होंठ फटेंगे नहीं।

बेहद जरूरी है होठों का हाइड्रेशन

होंठ
होंठ

अगर आप अपने होठों को लिक करते रहते हैं तो इससे आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसा करने की बजाए आप लिप्स पर बाम लगा सकते हैं। इसके बाद ही लिपस्टिक लगानी चाहिए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

होंठ
होंठ

लिप बाम खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो दिन के लिए है या रात के लिए। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि हफ्ते में दो बार से ज्यादा होठों पर स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : अमित को मिली रीच मीडिया फैलोशिप