गुरुकुल फतूही में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में बच्चों को गुरु आज्ञा पालन करने की दिलाई शपथ

श्रीगंगानगर। गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन के तहत तृतीय एवं अंतिम चरण के कार्यक्रम का आयोजन गुरुकुल फतूही में किया गया। सबसे पहले मां भारती तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिवशंकर मित्तल ने भारत विकास परिषद् का परिचय एवं कार्यों के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को गुरुजनों का आदर करने के लिए प्रेरित किया। सुशील बांठिया ने बच्चों को गुरु आज्ञा पालन और सच्चाई के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।

गुरुकुल संचालक स्वामी सुखानंद ने अपने आशीर्वाद वचनों में सभी का आभार व्यक्त किया। इस कड़ी में स्वामी सुखानन्द एवं आचार्य श्रीश्यामरत को फूलमाला अर्पण कर, दुशाला ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ-साथ दो अध्यापिकाओं को फूल अर्पण कर व दुशाला ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। वहीं, चार छात्राओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रभारी राजन शर्मा, अजय सिंगल तथा विवेक गुप्ता थे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुभाष धींगड़ा, सचिव ताराचंद खत्री, कोषाध्यक्ष सुशील बांठिया, प्रभारी राजन शर्मा, अजय सिंगल, विकास रत्न एवं तरसेम चंद तायल उपस्थित रहे।

अधिवक्ताओं का स्नेह मिलन

लालगढ़ जाटान. कस्बे में अधिवक्ताओं का स्नेहमिलन समारोह रविवार को पालिका भवन में चेयरमैन कमलेश कुमारी मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में वकीलों की समस्याओं पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद मारवाल ने कहा कि सभी अधिवक्तागण अपने क्षेत्र में बाल कल्याण सरंक्षण को लेकर काम करें। क्षेत्र में अगर कोई बाल विवाह हो रहा है या फिर बच्चों से जबरदस्ती मजदूरी करवाई जा रही है तो उसकी सूचना तुरंत समिति को दें।

एडवोकेट भगवानाराम मेघवाल में पालिका क्षेत्र के प्रशिक्षु युवा वकीलों से अपील की है कि वे एकजुटता बनाएं रखें। बेसहारा, गरीब, आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों की पैरवी में विशेष सहयोग दें। खासकर महिला उत्पीडऩ के मामलों प्राथमिकता से न्याय दिलवाने का प्रयास करें।

समारोह में अतिथि सांसद निहालचंद मेघवाल के निजी सचिव सीताराम बिश्नोई सहित एडवोकेट संजय बिश्नोई, ज्योति धालीवाल, पूनम वर्मा, ज्योति वर्मा, सोहन सिंह, मोहनलाल वर्मा, अनिरुद्ध खालिया, बंशी महिया, प्रेम सेवटा, सुभाष वर्मा, मनोज वर्मा, प्रह्लाद रिवाड़, सुनील मेघवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें-बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानी प्रगति