जापान में अब एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में शादिया हो रही, 30 लोगों को अनुमति

जापान की सबसे बड़ी एयरलाइंस ऑल निप्पोन एयरवेज ने विमानों को मैरिज हॉल बना दिया है। अब एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में शादियां हो रही हैं, वो भी 30 मेहमानों की मौजूदगी में।

एयरलाइंस विमानों में लाइव म्यूजिक के साथ खाने-पीने की सारी सुविधाएं भी दे रही है। बस शादी करने वालों को 1.56 मिलियन येन (करीब 10 लाख रुपए) चुकाने होते हैं।

दरअसल, ऑल निप्पोन एयरवेज (एआईए) के बेडे में 239 छोटे-बड़े विमान हैं। कोरोना के कारण 90 प्रतिशत विमान एयरपोर्ट पर खड़े हैं। जिससे एयरलाइन को हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

इससे बचने के लिए एयरलाइन ने तरकीब निकाली और विमानों में शादियां कराने का प्रोग्राम लॉन्च कर दिया। एयरलाइन के अधिकारी मामी मुराकामी ने बताया कि जापान में मई-जून शादियों का सीजन होता है।

यह भी पढ़ें-इजराइल में 12 साल से सत्ता पर काबिज पीएम नेतन्याहू की सरकार का जाना तय, नेफ्टाली बेनेट होंगे अगले प्रधानमंत्री