भारतीय टीम के कोच शास्त्री ने कहा-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का विजेता 3 मैचों से चुना जाए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आईसीसी को फाइनल के नियमों में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए। इसके आधार पर विजेता चुना जाना चाहिए।

इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि विजेता का फैसला एक टेस्ट के बजाय तीन टेस्ट के आधार पर होना चाहिए था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में एकमात्र फाइनल मैच खेला जाएगा।

रवि शास्त्री ने कहा- आईसीसी अगर इस चैंपियनशिप को जारी रखना चाहती है, तो बेस्ट ऑफ 3 सही रहेगा।

हालांकि आईसीसी को इसे फ्यूचर टूर प्रोग्राम की वजह से जल्द से जल्द खत्म करना होगा। हमारे प्लेयर्स ने इस फाइनल को अर्जित किया है। उन्होंने पिछले कुछ समय में मुश्किल हालात में मैच खेले हैं और जीत छीनकर लाए। हमारे लिए फाइनल में पहुंचना ही बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें-फ्रेंच ओपन : नडाल ने पोपिरिन को हराया, जोकोविच और फेडरर ने भी दूसरे दौरे में प्रवेश किया