
जोधपुर। शहर के वीरदुर्गादास कॉलोनी में किराए पर रहने वाले एक 12 साल के मासूम की हत्या उसी के बड़े भाई ने चाकू से गोद कर दी। बाद में चुपचाप खिसक गया। देर रात महामंदिर पुलिस को सूचना मिली तब आरोपी भाई को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया।
हत्या की वहज आरंभिक तौर पर सामने नहीं आई है। आरोपी टेनिस का कोच है और छोटे बच्चों को ट्रेनिंग देता है। बड़े भाई ने छोटे के सीने पर चाकू से चार पांच वार किए। जिससे छोटा भाई घर की छत पर ही ढेर हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इनके पिता ने 23 साल पहले किसी जापानी महिला से शादी की थी। पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जाती है।
महामंदिर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित वीरदुर्गादास कॉलोनी में कैलाश दान चारण किराए पर पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहते है। 23 साल पहले उन्होंने किसी जापानी महिला से अन्तरजातीय विवाह किया था। इसमें बाद तीन पुत्रियों और दो पुत्र 23 साल का रमन और 12 साल का रॉय हुआ था। रमन बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देता है। मगर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। खुद कैलाश दान की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है।

कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि घटना के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के आस पास रमन अपने छोटे भाई 12 साल के रॉय को छत पर लेकर गया था। वक्त मां और तीनों बहनें नीचे ही थी। छत पर ले जाकर किसी बात को लेकर रॉय के सीने में चाकू से चार पांच वार कर दिए। इससे रॉय मौके पर ही ढेर हो गया।
फिर रमन चुपचाप वहां से खिसक गया। इस बीच रॉय का पता नहीं चलने पर घर में मौजूद मां व बहनों ने ढूंढने का प्रयास किया तब वह छत पर रक्तरंजित हालत में मिला। इस पर तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस को घटना के संबंध में देर रात सवा दस बजे सूचना मिली। तब पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।