
डूंगरपुर। विश्व हिंदू परिषद जिला सागवाड़ा की जिला स्तरीय बैठक नगर के विद्यानिकेतन स्कूल माधव परिसर में हुई। अध्यक्षता प्रांत संगठन मंत्री धनराज ने की। मुख्य अतिथि विभाग बांसवाड़ा संगठन मंत्री बापू सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास व सुभाष भट्ट गढ़ी थे। बैठक में जिला मंत्री अमृत लाल पाटीदार ने वृत निवेदन कर आठों प्रखंडों सागवाड़ा नगर और जिला कार्यकारिणी के नए दायित्व वान नामो की घोषणा की।
मुख्य वक्ता धनराज ने विहिप की स्थापना, उसके उद्देश्य और कार्य प्रणाली की जानकारी दी। सह जिलामंत्री आशीष पटेल व जिला संयोजिका मातृ शक्ति कमलेश्वरी गुप्ता ने नए कार्यकर्ताओं का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
बैठक में बजरंगदल के जिला संयोजक पंकज पाटीदार, धर्म प्रसार प्रमुख भूपेश पवार, विहीप नगर अध्यक्ष हसमुख भावसार, मंत्री भगवती रोत, उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, गणपति मंदिर सह मंत्री प्रकाश खटीक, नगर संयोजक बजरंगदल शिवांग पवार, कोषाध्यक्ष कन्हैया भाई पंचाल, सागवाड़ा ग्रामीण मंत्री मनोज पाटीदार, दिवडा बड़ा सरोदा मंत्री दीपक भट्ट, संपर्क प्रमुख राजेश भट्ट सहित आठों प्रखंडों के पदाधिकारी व मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनें मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें-ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए