ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए

डूंगरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हृदय संस्थान द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर सोमवार को सर्वोदय अकादमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता जिला पुलिस विभाग के साइबर सेल एक्सपर्ट राहुल त्रिवेदी और अभिषेक मीणा रहे। दोनों ने साइबर क्राइम से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कम्प्यूटर और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग करने के तरीके बताए।

अध्यक्षता सर्वोदय अकादमी के संचालक डॉ. नगेन्द्रसिंह भाटी ने की। विशिष्ट अतिथि हृदय संस्थान सचिव नीता भारतीय रही। त्रिवेदी ने साइबर क्राइम, ई-कॉमर्स सेवाओं व ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जरूरी सावधानियां रखने, ऑनलाइन यौन शोषण अपराध और इसके रोकथाम की जानकारी दी।

अभिषेक मीणा ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी देते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन 155260 पर शिकायत करने और पुलिस से मदद लेने की अपील की। डॉ. नगेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि जागरूक रहकर ही हम साइबर अपराध से बच सकते है। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर अपराध होने पर बिना घबराए पुलिस की मदद लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश कुमार सोमपुरा ने किया।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांव के संग अभियान में 125 पट्टे, 13 जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र व 24 जॉब कार्ड बांटे