सरकार -प्रशासन आपके पास आए हैं अपने काम यहीं निपटाए : मालवीय

बांसवाड़ा। चौरड़ी गांव में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर लगाए गया। शिविर प्रभारी एसडीएम सीएल शर्मा, जिला प्रमुख रेशम मालवीया के मुख्य आतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने शिविर में महिलाओं को हाथोंहाथ उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा सेट स्वीकृत वितरण किए। साथ ही पालनहार योजना, पेंशन स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए।

मालवीया ने कहा कि सरकार और प्रशासन आपके कामों के लिए आपके पास आया है। सभी काम यहीं निपटाए ताकि आपको छोटे मोटे काम के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने तैयार किए गए जन आधार कार्ड एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर ने सभी का पंचायत सरपंच खेमराज स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति प्रधान हरिशंकर देवतरा, बीडीओ कैलाश गर्ग, भरत आदि मौजूद रहे।

नौगामा. ग्राम पंचायत खूंटा मछार में लगे प्रशासन गांव के संग शिविर का जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने अवलोकन कर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान सरेड़ी भिलान निवासी मणिलाल बसंतलाल को 41 हजार रुपए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत स्वीकृत किए गए।

शिविर में 60 नए जॉबकार्ड बनाए, मोबाइल में 580 जॉबकार्ड का इंद्राज, 10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 पेंशन के प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी, एसडीएम मांगीलाल रैगर, तहसीलदार सईद अहमद बेग, विकास अधिकारी देशराज सिंह बिश्नोई, खूंटा मछार सरपंच लीला देवी, जिपस इंदिरा देवी कटारा, पसंस यशोदा डामोर, पूंजीलाल डामोर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांव के संग अभियान में 125 पट्टे, 13 जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र व 24 जॉब कार्ड बांटे