
प्रदेश में सरकार ने 8 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के साथ 1 जून के बाद से चुनिंदा सेक्टर को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। जिन जिलों में कोरोना के मामले कम हैं, वहां से अनलॉक की शुरुआत होगी।
कम भीड़-भाड़ की संभावना वाली दुकानों को पहले खोलने की अनुमति दी जाएगी। 1 जून के कुछ दुकानों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए गृह विभाग अलग से गाइडलाइन जारी करेगा। गृह विभाग की नई गाइडलाइन में अनलॉक प्रकिया शुरू करने का जिक्र है।

प्रदेश में मेडिकल, किराना, फल सब्जी और दूध की दुकानों को छोड़कर 17 अप्रैल से ही बाजार बंद हैं। कई व्यापारिक संगठन भी दुकानें खोलने की मांग कर रहे हैं। लंबे समय से बाजार बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। छोटे व्यापारियों और किराए की दुकान वालों के सामने सबसे ज्यादा दिक्कत है। कर्ज लेकर कारोबार करने वालों को किस्तें चुकाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश में 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, अब शनिवार से सोमवार तक रहेगा कर्फ्यू