जमीन के विवाद में मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर जलाया,

जयपुर। जलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आग से झुलसे पुजारी की गुरुवार देर शाम जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी ने बुधवार को वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक, वारदात में मारे गए पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने पर्चा बयान में बताया था कि बुधवार को कैलाश मीणा अपने साथियों शंकर, नमो, किशन, रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लगा था। इस दौरान बाबूलाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस को दिए बयान में वैष्णव ने यह भी कहा कि मेरा परिवार 15 बीघा मंदिर की जमीन पर खेती करता है।

पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीना निवासी बूकना थाना सपोटरा को घटना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश की जा जारी है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली