प्रतापगढ़ राज्य में टॉप टेन में, धरियावद में हम पिछड़े, 7 दिन में लक्ष्य प्राप्त करो, नहीं तो निलंबित करेंगे : जयपाल

धरियावद उपखंड क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण के टारगेट को निर्धारित समय में पूरा नहीं होने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर रेणु जयपाल ने खरी-खरी सुनाई।

पंचायत समिति सभागार में उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिनों के अंदर क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाए। ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारी के साथ पूरी टीम को 16 सीसी का नोटिस देकर निलंबित किया जाएगा। प्रतापगढ़ जिला राजस्थान में टॉप टेन की सूची में चल रहा है। जबकि धरियावद उपखंड क्षेत्र में टारगेट से 30 प्रतिशत पीछे हैं।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के वार्ड की टीम आपसी तालमेल रखकर कार्य नहीं करने की शिकायतें आई है। ई-मित्र सेंटर वाले भी लापरवाही बरत रहे हैं। कलेक्टर ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर रेणु जयपाल ने दो सत्र में आयोजित बैठक के पश्चात उपखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, तहसीलदार शांतिलाल जैन, विकास अधिकारी बाबूलाल यादव, सीएमएचओ डॉ. वीडी मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके जैन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सहित कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके जैन ने बताया कि धरियावद उपखंड क्षेत्र में कुल 53 सेक्टर हैं, जिसमें 1 लाख 40 हजार 505 का टार्गेट दिया गया है। जिसमें 1 लाख 8 हजार 633 लोगों के ही वेक्सिन लग पाई है। डॉ. कमलसिंह एवं डॉ. जीवराज मीणा मूंगाणा, नयाबोरिया के डॉक्टर ने बताया कि ग्रामीण लोग टीकाकरण के डर से लोग जल्दी घर छोड़ देते हैं। क्षेत्र में नेटवर्क की भी समस्या है। साथ ही टीकाकरण टीम किसान लोगों के घरों में दोपहर 12 बजे तक पहुंचती है। इससे पूर्व कास्तकार अपने खेत में चले जाते हैं।

लिहाजा टीम को सुबह 8 बजे गांव में पहुंचने के लिए प्रतिबंधित किया जाए। कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान को लेकर सात दिन के अंदर टार्गेट पूरा करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, नोडल प्रिंसिपल, एएनएम, आंनवाड़ी स्टाफ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। सात दिन में शत प्रतिशत टार्गेट से भी 5 फिसदी अधिक कार्य पूरी ताकत के साथ करना है।

टीम घर-घर सर्वे कर वंचित लोगों का भी पता लगाकर लाभार्थी के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि धरियावद में विधानसभा उप चुनाव भी प्रस्तावित है, साथ ही आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन गांव के संग अभियान प्रारंभ हो रहा है। जिसकी भी तैयारी की जानी प्रस्तावित है। समय अभाव के चलते गाइडलाइन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरियावद उपखंड को छोड़कर जिले में सभी जगह 95 फिसदी कार्य अभी तक पूरा हो चूका है।

अभियान में वायरस बने कार्मिकों को करेंगे निलंबित

एसडीएम रामचन्द्र खटीक ने पूरी टीम को पाबंद करते हुए निर्देश दिए कि सेक्टर ऑफिसर व स्टाफ को तालमेल बैठाना होगा। समय की पाबंदी का ख्याल नहीं रखने वाले कर्मचारी पर अलग-अलग टीम नजर रखे हुए है। सीएमएचओ ने कहा कि संविदाकर्मी (सीएचए) प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं और अभियान में वायरस का काम कर रहे हैं। इन्हें कार्यमुक्त किया जा सकता है। कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों को विजिलेंस के रूप में आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक