उपला घंटाला में 13 परिवारों को पीएम आवास योजना के आवेदन स्वीकृत, मोहकमपुरा में 140 पट्टे वितरित

बांसवाड़ा। पंचायत समिति बांसवाड़ा की ग्राम पंचायत उपला घंटाला में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शािविर में ग्रामीणाों की कई समस्याओं का हाथोंहाथ निपटारा किया गया। बीडीओ रमेश मीणा ने बताया कि शिविर में 30 पेंशन आवेदन, 30 पट्टे वितरण, 48 जन्ममृत्यु आंकड़े, 13 पीएम आवास स्वीकृतियां, 42 शौचालय आवेदन, 125 नामांतरण, 150 खाता शुद्धिकरण, 10 लोगों के खाता विभाजन, 3 गैर खातेदारी से खातेदारी व 38 सीमाज्ञान जैसे मामलों का एसडीएम की मौजूदगी में निस्तारण किया।

इस दौरान एसडीएम पर्वतसिंह चुंडावत, बीडीओ रमेश मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराजसिंह, प्रधान बलवीर रावत, सरपंच मानसिंह निनामा, सचिव मणिलाल कटारा समेत समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मोहकमपुरा. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। शिविर में कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान किया। उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार ने शिविर के माध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी दी।

शिविर में कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा के हाथों पट्टों का वितरण किया गया। कुल 140 पट्टे , पेंशन योजना 14, पालनहार योजना के 8, खाद्य सुरक्षा 82 सहित अन्य विभागों से जुड़े काम हाथों हाथ सम्पन्न हुए। शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय सरपंच सुशीला सिंगाड़, कुशलगढ़ तहसीलदार नितिन मेरावत, विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा, नारजी हिंगाड, ग्राम विकास अधिकारी गौतम प्रसाद शर्मा, बजरंगसिंह सहित 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

मोहकमपुरा. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। शिविर में कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान किया। उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार ने शिविर के माध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी दी।

शिविर में कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा के हाथों पट्टों का वितरण किया गया। कुल 140 पट्टे , पेंशन योजना 14, पालनहार योजना के 8, खाद्य सुरक्षा 82 सहित अन्य विभागों से जुड़े काम हाथों हाथ सम्पन्न हुए। शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय सरपंच सुशीला सिंगाड़, कुशलगढ़ तहसीलदार नितिन मेरावत, विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा, नारजी हिंगाड, ग्राम विकास अधिकारी गौतम प्रसाद शर्मा, बजरंगसिंह सहित 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-रीट और पटवार परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों व नकल गिरोह को पकड़ा, अब आरएएस परीक्षा में रखें कड़ी नजर : ओला