
टोंक। सआदत अस्पताल टोंक के नवनियुक्त पीएमओ डॉ. बीएल मीणा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सआदत अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉ. मीणा का साफा बनवा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान पीएमओ डॉ.मीणा ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी मुख्य प्राथमिकता में रहेगी। उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अलग से डे-केयर वार्ड शुरू किया गया है। इसके अलावा मेडिकल वार्ड के ऊपर संचालित किए जा रहे अतिरिक्त मेडिकल वार्ड में 8 पलंगों की क्षमता और बढ़ाई गई है।
मीणा ने बताया कि जनाना अस्पताल में शिशु वार्ड में महज 20 ही पलंगों की क्षमता होने से एक ही पलंग पर कई शिशु को भर्ती कर उन्हें उपचार दिया जाता था, इससे बच्चों व परिजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड शुरू कराया गया है।
जिले में 144 कोविड स्वास्थ्य सहायकों को दी नियुक्तिकोविड, मौसमी बीमारियों के मरीजों को मिलेगी सुविधा चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को जिले में 144 कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियुक्ति दे दी। ये ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड समेत मौसमी बीमारियों को लेकर किए जाने वाले सर्वे व अंकुश लगाने को लेकर कार्य करेगी। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर एएनएम के रिजर्व पदों पर बुधवार को 144 कोविड हैल्थ असिस्टेंट को नियुक्त दी गई।
जबकि जीएनएम वालों को पूर्व में ही नियुक्तियां दे गई थी। उन्होंने बताया कि इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापन किया जाएगा। इससे कोविड समेत मौसमी बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में डेंगू रोगियों के बढ़ते आंकडे से चिकित्सा समेत जिला प्रशासन भी चिंतित है। ऐसे मेंं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति मिलने से चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिल सकेगी।
डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश
राज्य सरकार द्वारा मौसमी बीमारियों और डेंगू पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 3 नवम्बर तक ‘डेंगू मुक्त राजस्थान, अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग स्थानीय विभागों के साथ मिलकर एंटीलार्वा गतिविधि, फोगिंग सहित अन्य गतिविधि संचालित कर रहा है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों और डेंगू पर काबू पाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारी के लिए पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित रखे जाए।
नगर परिषद ने डेंगू की रोकथाम को लेकर विशेष तैयारी शुरू की
शहर को डेंगू मुक्त करने के लिए चिकित्सा विभाग व नगरपरिषद की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। चैयरमेन अली अहमद ने बताया कि शहर को डेंगू मुक्त करने के लिए नगरपरिषद की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि सभी वार्डों में फोगिंग कराया जा रहा है। एमएलओ का घोल डाला जा रहा है।
तीन फोगिंग मशीने पहले से हंै, जबकि चार ओर मंगवाई गई है। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार यादव ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों का सामना करने के लिए जिले में रेपिड रेस्पोंस टीम के गठन किया जा चुका है। जागरूकता के लिए सीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इंडोर मरीजों का इलाज करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-3 हजार पौधों के वितरण का शुभारम्भ